उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि का मामला लगातार गर्माता जा रबा है। फीस वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय में बीते 23 दिनों से आंदोलन जारी है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आंदोलन की आग अब राजनीतिक नेताओं तक आ पहुंची है।
इलाहबाद विश्वविद्यालय में चल रहे आंदोलन के बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक सभा में फीस वृद्धि को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर किया।
राहुल गाँधी कि हम ऐसे भारत को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं जहां माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा पर हजारों और हजारों रुपये खर्च करते हैं और इसका कोई मतलब नहीं है, जहां कीमतें बस बढ़ती रहती हैं और कभी रुकती नहीं हैं। ये है भारत जोड़ी यात्रा का संदेश है।
बता दें कि इससे पहले छात्रों के आंदोलन के समर्थन में इलाहबाद पहुंचे कांग्रेस छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं भी एक छात्र हूं, मैं आपकी समस्या को समझ सकता हूँ
आगे उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार नहीं चाहती कि गरीबों वंचितों के बच्चे पढ़ाई लिखाई कर समाज की मुख्यधारा में आए, यह लगातार शिक्षा का व्यवसायीकरण बाजारीकरण कर रही है और सारे सरकारी ठिकानों को अडानी और अंबानी के हाथों बेच रही है।