राजस्थान सियासी उठक पठक के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल का बड़ा बयान आया है। राजस्थान सियासी ड्रामे को नकारते हुए के सी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान में कोई सियासी ड्रामा नहीं है, सब कुछ आने वाले एक-दो दिन में सब साफ हो जाएगा। मीडिया इसे नाटक के रूप में देख सकता है।
आगे उन्होंने कहा कि कम से कम आप कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं … हम इसे बहुत लोकतांत्रिक तरीके से कर रहे हैं, यह दो दिनों में सुचारू रूप से समाप्त हो जाएगा। वहीं अशोक गहलोत खेमे से मंत्री पीएस खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज शाम दिल्ली जाएंगे। वह आगे पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को 102 विधायकों की राय के बारे में बताएंगे। सीएम गहलोत आज इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं हो रही है।
इस उठक पठक के बीच सीनियर कांग्रेस ए के एंटोनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के आवास पर मुलाक़ात किया, माना जाता है कि ये मुलाक़ात राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।
बता दें कि राजस्थान में जारी सियासी ड्रामा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीतिक हालातों पर जयपुर से लौटे मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन से लिखित रिपोर्ट लिया है। दोनों नेताओं ने सोमवार को भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। राजस्थान में हुए राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए आलाकमान अशोक गहलोत से नाराज बताया जा रहा है।