पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी चीफ और जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती भारत पाकिस्तान के रिश्ते में सुधार व कश्मीर मुद्दे पर समाधान की बात करती दिख रहीं हैं। आज महबूबा ने कहा है कि यदि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे का समाधान करने और दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर करने की बात कही है, तो यह होना चाहिए।
महबूबा मुफ्ती ने कहा पिछले 75 साल से कश्मीर मसला फंसा हुआ है। यह दिन प्रतिदिन और सख्त होता जा रहा है। इस मसले के कारण जम्मू-कश्मीर की क्या हालत हो चुकी है, सभी जानते हैं। कश्मीर के हजारों नौजवान न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि मुल्क की विभिन्न देश के जेलों में परेशानी भरी जिंदगी बिता रहे हैं। यह बात करना भी मुश्किल हो चुका है।
आगे उन्होंने जम्मू-कश्मीर का मसला जटिल है। इसे जेल में तब्दील कर दिया गया है, आए दिन मुठभेड़ होती रहती है। इस मुद्दे को हल करना महत्वपूर्ण है और अगर पाकिस्तान के पीएम ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को सुलझाने और भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार के बारे में कहा है, तो ऐसा होना चाहिए।