तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और नवजवानों को रोजगार देने का वादा किया था। इसके अलावा महंगाई को लेकर बात की थी। वो अमित शाह बताएं कब पूरा होगा? एक भी बीजेपी का वादा क्या का पूरा हुआ है। वो लोग सिर्फ ठगने का काम किए हैं। वो मुसलमानों के खिलाफ बोलेंगे और हिंदुओं भड़काने का काम करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और नवजवानों को रोजगार देने का वादा किया था। इसके अलावा महंगाई को लेकर बात की थी। वो अमित शाह बताएं कब पूरा होगा? एक भी बीजेपी का वादा क्या का पूरा हुआ है। वो लोग सिर्फ ठगने का काम किए हैं।
आगे तेजस्वी ने कहा कि महंगाई के बारे में भी उनको बोलना चाहिए लेकिन वो इन सब चीजों पर नहीं बोलेंगे। उन लोगों ने सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने प्रधनमंत्री का एक पुराना वीडियो शेयर कर अमित शाह से सवाल किया है। वीडियो में प्रधानमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज देने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
दरअसल जेडीयू ने कहा था कि शाह सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए बिहार आ रहे हैं। तेजस्वी ने अपने सहयोगी के इसी स्टैंड का समर्थन किया है। एक कार्यक्रम से निकलने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष को अब एकजुट होने की जरूरत है। विपक्ष अगर एकजुट हो गया तो बीजेपी का टिकना मुश्किल हो जाएगा।