विवादित बयानों देकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले यति नरसिंहानंद की मुश्किलें बढ़ती नज़र नज़र आ रहीं हैं। बता दें कि अलीगढ़ में मदरसों और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को कथित तौर पर बम से उड़ा देने की बात कहने वाले यति नरसिंहानन्द पर FIR दर्ज हो गई है।
पुलिस ने यति नरसिंहानंद के कार्यक्रम के कंवीनर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा शकुन पांडे और राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने पर यति नरसिंहानंद ने कहा कि हम सच बोलते हैं इसलिए मुकदमे दर्ज होते हैं। दरअसल यूपी सरकार के जरिए गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के चल रहे सर्वे के बारे में यति नरसिंहानंद ने कहा कि मदरसे जैसी संस्था नहीं होनी चाहिए।
लखीमपुर खीरी में मुस्लिमों द्वारा सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में यति नरसिंहानंद ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ वह अपराध नहीं है, वह इस्लाम का जिहाद है, वो जिहादियों ने किया है। उन्होंने कहा कि ये जिहादी पिछले 14 सौ सालों से हमारी बहन-बेटियों को अपना शिकार बना रहे हैं और ये एक दिन हर हिन्दू बेटी के साथ होगा।
बता दें कि यति नरसिंहानंद अपने विवादित बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में रहे हैं और कई मामलों में मुक़दमे भी हुआ है। हाल ही में एक मामले यति नरसिंहानंद को जेल भी जाना पड़ा था।