चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या ने लड़कियों के ‘लीक’ वीडियो मामले में शिमला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा को हॉस्टल में रहने वालों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शख्स की पहचान शिमला के रोहड़ू निवासी 23 वर्षीय सनी मेहता के रूप में हुई है।
बता दें कि आज सुबह छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस मामले में न्याय की मांग की। इससे पहले शनिवार को भी छात्राओं ने कैंपस में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इन छात्राओं का आरोप था कि उनके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा ने 60 से ज्यादा लड़कियों के नहाने का वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेजे थे जहाँ लीक हो गया।
हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडु ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ‘चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पंजाब पुलिस के अनुरोध पर संवेदनशीलता और पेशेवर रवैया दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। शिमला की एसपी डॉ मोनिका और उनकी टीम को बधाई भी दिया।
वहीं, इस मामले में मोहाली एसएसपी सोनी ने लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी छात्रा के आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने नहीं आया है और इस मामले में किसी की मौत नहीं हुई है।