दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को देशभर के AAP के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि पहले सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया, “भाजपा आप को कुचलने का काम कर रही है। उन्हें गुजरात में हार से डर लगने लगा है।”
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल के अंदर आम आदमी पार्टी के बीज 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में यह बीज पेड़ बन चुका है और अब गुजरात में भी यही होने जा रहा है। आप संयोजक ने ईमानदार राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए किए गए काम और मुफ्त की रेवड़ी को अपनी पार्टी की ताकत बताते हुए कहा कि जनता को ये चार चीजें बहुत पसंद आ रही हैं।
आगे आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा, “मैंने भारत की आजादी की लड़ाई नहीं देखी, यह कोई छोटी बात नहीं है… वे सभी को जेल में डालना चाहते हैं, आप सभी को 3-4 महीने जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। वे कुछ नहीं कर पाएंगे, जेल इतनी बुरी नहीं है। हम 15 दिनों तक जेल में रहे। अगर सबके अंदर ये हिम्मत आजये वो हमारा कुछ नहीं बड़ा सकता है।
आप पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि जब भी किसी राज्य में चुनाव आता है तो वो केजरीवाल उस राज्य में जाकर नौटंकी करने लगते हैं। सबसे कहते फिरते हैं कि हमसे सब डरे हुए हैं हम ही जीतेंगे। किसी भी राज्य में चुनाव आते हैं तो केजरीवाल की नौटंकी शुरू हो जाती है, जैसे कि गुजरात, हिमाचल में जारी है।