बिहार के उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रहीं हैं। एक पुराने मामले में तेजस्वी के जमानत रद्द करने की मांग को लेकर सीबीआई द्वारा दिल्ली की एक विशेष अदालत में अर्जी दाखिल करने के बाद बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी तेजस्वी कों लेकर दिया बड़ा बयान, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि राजद नेता ने CBI, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उनके अधिकारियों को धमकी दी थी।
जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को धमकी देंगे और जांच एजेंसियों को धमकी देंगे तो ये तो होगा ही। उनके धमकी की वजह से जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर कितना दबाव बन गया है। जमानत पर छूटे हुए व्यक्ति के द्वारा इस तरह का भाषा उपयोग करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान के बाद तेजस्वी पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि तेजस्वी यादव के अलावा उनकी मां राबड़ी देवी इस मामले में वर्ष 2018 से ही जमानत पर हैं। यह मामला वर्ष 2004 से वर्ष 2009 के बीच का है, जब तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने आइआरसीटीसी के जरिए रेलवे के दो होटलों को निजी एजेंसी को सौंपने के एवज में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में सीबीआई चार्जशीट भी समर्पित कर चुकी है। लेकिन, तेजस्वी यादव की जमानत पर कोई संकट अब तक नहीं था। दरअसल, तेजस्वी ने सीबीआई से खुलेआम पंगा लेकर अपनी मुश्किल खुद ही बढ़ा दी है।