दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। एसीबी ने अमानतुल्लाह खान से जुड़े साथियों के ठिकानों से अवैध पिस्टल बरामद की थी और 12 लाख रुपए कैश भी बरामद किया था। वहीं अब इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमे अमानतुल्लाह खान के समर्थक एसीबी की टीम के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं।
एसीबी में तैनात इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश का आरोप है कि शुक्रवार दोपहर वह एसीपी राजेंद्र कुमार, महिला एसआई लीला डबराल, एएसआई चार्ली, दलजीत सिंह रंधावा व अन्यों के साथ जोगाबाई एक्सटेंशन स्थित विधायक के घर तलाशी के लिए पहुंचे। अफसर ने आरोप लगाया कि पहली मंजिल पर दरवाजा खटखटाने पर विधायक के भाई ने दरवाजा खोला। इस बीच विधायक की पत्नी सफिया भी वहां आ गई। कागजात दिखाने के बाद घर की तलाशी की बात की गई तो विधायक की पत्नी भड़क गई।
मालूम हो कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आप के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध 2016 में दर्ज ‘अवैध’ नियुक्तियों के मामले में सीबीआई को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी थी।
बता दूँ कि अमानतुल्ला खान की पत्नी ने अमानत के ट्विटर से ट्वीट किया कि अमानत साहब के ACB दफ़्तर जाने के बाद पुलिस अधिकारी घर पहुंचे और तलाशी ली। एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि तलाशी में कुछ नहीं मिला। लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाली मीडिया गलत खबर चला कर गुमराह कर रही है।