देश के गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में एक कार्यक्रम में पहुँचे, जहाँ उनकी सुरक्षा में एक बार फिर से चूक का मामला सामने आया है। हैदराबाद मुक्ति दिवस के मौके पर हैदराबाद पहुंचे अमित शाह के काफिले के सामने अब टीआरएस नेता की कार आने से हड़कंप मच गया। हालांकि, गृह मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने इसे तुरंत हटवा दिया। TRS नेता की पहचान गोसुला श्रीनिवास के रूप में हुई है।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का पिछले 13 दिन के भीतर यह दूसरा मामला है। इससे पहले 4-5 सितंबर को अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर थे, जहाँ उनकी सुरक्षा में चूक हुई थी। शाह के मुंबई दौरे पर एक संदिग्ध उनके इर्द-गिर्द कई घंटों तक घूमता रहा था। जब अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे 2-3 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि TRS नेता श्रीनिवास ने अपने सफाई में कहा कि कार यूं ही रुक गई, मैं तनाव में था। मैं पुलिस अधिकारी से बात करूंगा, उन्होंने कार में तोड़फोड़ की। यह अनावश्यक तनाव है, जिसे जानबूझकर खड़ा किया गया।
बता दें कि हैदराबाद में हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रम में पहुँच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का उद्देश्य स्पष्ट है कि इस मुक्ति आंदोलन की कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। मुक्ति संग्राम के नामी-अनामी अनेक योद्धाओं और शहीदों को जनमानस में पुनर्जीवित करके नई पीढ़ी को देश भक्ति की लौह जगानी है। आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मैं बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने निर्णय किया कि हैदराबाद मुक्ति दिन को मनाया जाएगा।