पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले सप्ताह नई दिल्ली में अपने परिवार के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भी भाजपा में विलय करेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह अभी अपनी स्पाइनल सर्जरी के लिए लंदन में हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
बता दें कि भाजपा पंजाब में पार्टी का पुनर्गठन करने की तैयारी में हैं, क्योंकि वर्तमान भाजपा प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय होने के बाद पार्टी कैप्टन और उनके करीबियों को पंजाब में अहम जिम्मेदारियां सौंप सकती है।
कैप्टन के परिवार नये सदस्य आएंगे राजनीति में
कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रणइंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर और नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह की बीजेपी से नजदीकियां काफी गहरी हैं, और इस बात के कयास विधानसभा चनाव में मिली हार के बाद ही लगाए जा रहे थे।
बता दें कि पंजाब में कांग्रेस से इस्तीफा देकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस नाम की पार्टी बनाई थी। विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव भी लड़ा था। लेकिन दोनों को कोई खास फायदा नहीं हुआ।