चंडीगढ़: पंजाब के मान सरकार में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को एक चौंकाने वाला दावा करते हुए बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया, कहा कि भाजपा “ऑपरेशन लोटस” के तहत पंजाब में भगवंत मान की सरकार को गिराने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को 20-25 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बीजेपी की ओर से देश भर में कई राज्यों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। इसके अलावा बीजेपी राज्यों में ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर दिखाकर नेताओं को पार्टी बदलने का दबाव बना रही है।
आप नेता चीमा ने आगे कहा कि पिछले एक हफ्ते से वे हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। चीमा ने कथित रूप से संपर्क किए गए विधायकों का नाम लेने से इनकार करते हुए कहा उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुछ 7-10 विधायकों से संपर्क किया है। सही समय पर इसका सबूत देंगे।
हालांकि, दूसरी तरफ पंजाब भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन ने चीमा के आरोपों को बेबुनियाद और झूठ का पुलिंदा करार दिया। सरीन ने मीडिया बातचीत में कहा कि आप नेता चीमा को तुरंत सार्वजनिक करना चाहिए कि उनके विधायकों को फोन कहां से आया और किसने उन्हें फोन किया।