महाराष्ट्र की सियासत रोज नये किरदार जुड़ते जा रहे हैं. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के इस्तिफे के बाद प्रदेश की सियासत में लोगों की दिलचस्बी बढ़ गई है.
ADVERTISEMENT
मामूल हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राज्यपाल के फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में बुधवा को अपना इस्तिफा दे दिया था. वहीं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावत के बाद अभी तक अपने पत्ते खोले नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, अब उद्धव के इस्तीफे के बाद भाजपा के देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. वहीं टीम शिंदे के अगले कदम पर भी लोगों की निगाहें टिकी हैं. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में जश्न है. मुंबई के ताज होटल में बीजेपी नेता मिठाई बांटते, नारे लगाते दिखे.
जानें मामले से जुड़ी 10 अहम जानकारियां-
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट के पहले इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया तो सबकी निगाहें बीजेपी और बागियों के रुख पर टिक गईं. बागी खेमे की पहली प्रतिक्रिया शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर की ओर से आई. केसरकर ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का इस्तीफा हमारे लिए कोई आनंद की बात नहीं है. हम सबको दुख है कि NCP एयर कांग्रेस से लड़ते समय हमें हमारे लीडर से भी नाराज़ होना पड़ा. इसका कारण एनसीपी और संजय राउत ही हैं, जिनका रोज़ का काम है केंद्र सरकार के खिलाफ बयान देना और केंद्र और राज्य के बीच बुरा संपर्क बनाना.
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शिवसेना सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र ने आज एक संवेदनशील मुख्यमंत्री खो दिया. राउत ने कहा, “यह शिवसेना की महा विजय की शुरुआत है. हम लाठी खाएंगे, हम जेल जाएंगे, लेकिन बालासाहेब की विचारधारा को ज्वलंत रखेंगे.”
- यह भी पढें- चार दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजे गए मुहम्मद जुबैर, जानें मुख्य बातेंचार दिन की पुलिस रिमाण्ड पर भेजे गए मुहम्मद जुबैर, जानें मुख्य बातें
- इससे पहले उद्धव ठाकरे ने पद से त्यागपत्र देते हुए कहा कि नंबर गेम की लड़ाई में वो पड़ना नहीं चाहते.उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिये अपना संबोधन दिया. उद्धव ने कहा, हमने किसानों की कर्जमाफी का काम किया. हमने उस्मानाबाद का नाम धाराशिव के साथ औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर कर दिया है. उद्धव ने शरद पवार और सोनिया गांधी के नाम लेते हुए उनका आभार जताया.
- CM पद से उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद BJP सेलिब्रेशन में जुट गई है. महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री पद के दावेदार देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी नेताओं ने मिठाई खिलाई.
- भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बुधवार रात कहा कि पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे. राज्य की भाजपा इकाई ने अपने सभी विधायकों को मुंबई में एकत्रित होने को कहा है.
- महाराष्ट्र में 30 जून को फ्लोर टेस्ट कराने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रोकने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट का नतीजा 11 जुलाई की सुनवाई के अधीन होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे फ्लोर टेस्ट को नहीं रोक सकते. शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम करीब 3.30 घंटे सुनवाई की.
- शिवसेना की ओर से पेश हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा, नेता विपक्ष रात को दस बजे राज्यपाल से मिलने गए और फिर कल 11 बजे के लिए फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया गया. सिंघवी ने कहा, ये सुपरसोनिक स्पीड से आदेश दिया गया. शिंदे गुट की ओर से वकील नीरज कौल ने सुप्रीम कोर्ट में बात रखी. उन्होंने कहा, शक्ति परीक्षण रोका नहीं जा सकता, हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए जल्द ही होना चाहिए. वहीं गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, पहले भी कई फैसले हैं, जिसमें 24 घंटे के अंदर गवर्नर ने शक्ति परीक्षण कराने के आदेश दिए हैं. शिंदे गुट की ओर से वकील नीरज कौल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. शिदे गुट शिवसेना नहीं छोड़ रहे. ठाकरे गुट के पास सिर्फ 14 विधायक हैं, जबकि शिंदे गुट के पास 39 विधायकों का बहुमत है.
- यह भी पढ़ें- 70 साल की दादी ने हरिद्वार में पुल से लगा दी छलांग, फिर तैरकर पहुंची किनारे, देखकर लोगों को नहीं हो रहा यकीन
- शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे कल सुबह गुवाहाटी के मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने कुछ बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर का दौरा किया, जो पिछले सप्ताह से शहर के एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे.
- शिवसेना के असंतुष्ट विधायक कई निर्दलीय विधायकों के साथ 22 जून से मुंबई से लगभग 2,700 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में डेरा डाले हुए थे. वहीं असम सरकार ने बुधवार को कहा था कि गुवाहाटी के एक होटल में हफ्तेभर से रह रहे शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के अन्य असंतुष्ट विधायक राज्य के ‘मेहमान’ हैं.
- एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागी विधायक बुधवार शाम को गुवाहाटी से तटीय राज्य गोवा में पहुंचने के बाद पणजी के पास दोना पावला स्थित एक पांच सितारा होटल में रुके हैं. ये विधायक गुवाहाटी में पिछले आठ दिनों से डेरा डाले हुए थे.