उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ आरके वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, आर के वर्मा रानीगंज में बन रहे राज्य की इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
इस दौरान जब विधायक हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिषद की बन रही दीवार पर चलने लगे तो दीवार उनके चलने भर से ही हिलने लगी. जिसके बाद उन्होंने दीवार को हाथ से धक्का दिया तो वो गिर गई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही,यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन। pic.twitter.com/Rr6ibkN4l4
— Dr. R. K. Verma mla (@DrRKVermamla2) June 23, 2022
RK वर्मा ने शेयर किया वीडियो : समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि ऐसे घटिया निर्माण काल से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार कर रही. यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन.
वहीं सपा प्रमुख ने इस वीडियो पर लिखा, ‘ भाजपा के राज में, घोर भ्रष्टाचार का कमाल है निराला. बिन सीमेंट, इंजीनियर कॉलेज की ईटों को जोड़ डाला.
इस वीडियो के बाद दूसरे कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दिया. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि निर्माण सामग्री दोषपूर्ण नहीं है, विधायक जी महाबली हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा-भ्रष्ट सरकार की मंशा तो समझ में आने ही लगी है.
सूरज नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ योगी आदित्यनाथ सरकार इस खेल में शामिल भ्रष्टाचारियों के घर पर बुलडोजर चलाने का काम करेगी या फिर बुलडोजर केवल प्रदेश के मुसलमानों के लिए रखा हुआ है?’
तुषार नाम के एक यूजर ने लिखा कि इसी तरह के विकास को योगी आदित्यनाथ पोस्टर और बैनर छपवाते रहते हैं. एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कमेंट किया कि इस निर्माण कार्य से जुड़े लोगों पर तो हत्या का मुकदमा होना चाहिए. विनोद कुमार लिखते हैं – इसे कहते हैं विकास, देखो बिना सीमेंट के ही दीवारें बना दी है.