पंजाब के संगरूर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान रोड शो किया. इस रोड शो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर पर कवि कुमार विश्वास और भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने तंज कसा है.
प्रिय अनुज @BhagwantMann 🇮🇳🙏👎
झुक कर सलाम करने में क्या हर्ज है मगर
सर इतना मत झुकाओ कि “दस्तार” गिर पड़े😳 https://t.co/eQX569hscG— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 21, 2022
वायरल हो रही रोड शो कि तस्वीर में अरविंद केजरीवाल कार की सनरूफ में खड़े दिखाई रहे हैं जबकि भगवंत मान कार की खिड़की से लटके हुए हैं। इस पर कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए लिखा कि “प्रिय अनुज भगवंत मान झुक कर सलाम करने में क्या हर्ज है? मगर सर इतना मत झुकाओ कि “दस्तार” गिर पड़े.”
इसी तस्वीर को शेयर करते हुए भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि “पंजाब के मुख्यमंत्री को चपरासी बना रहे हैं अरविंद केजरीवाल. भगवंत मान जी कम से कम नहीं तो अपने पद का सम्मान करो.”
वायरल हो रहे इस फोटो पर कई दूसरे लोगों ने भी कुमार विश्वास सहित भगवंत मान पर तंज कसा है. अपर सिंह ने लिखा कि ‘दरवाजे पर लटककर ही सही गाड़ी में बैठने का मौका तो मिला. बाबा जी को तो मोदी जी ने गाड़ी से ही उतार कर पैदल चलवा दिया था.’ उ
उत्कर्ष ने लिखा कि ‘अभी अनुज हो गए मान साहब, चुनाव से पहले कॉमेडियन बोल कर बेइज्जती कर रहे थे. एक यूजर ने लिखा कि ‘आपको आम आदमी से निकाल दिया गया तो उनकी बुराई क्यों कर रहे हैं. विवेक शुक्ला ने लिखा कि ‘अतिथि देवो भवः का मतलब समझते हैं विश्वास जी? भगवंत मान जी ने अपने घर आये अतिथि को अपने से ऊंचा सम्मान दिया. यह उनकी कमजोरी नहीं बल्कि उनके संस्कारों और उनके बड़प्पन को दर्शाता है.
बता दें कि भगवंत मान पंजाब के संगरूर से सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीट आप जीत गई और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया गया। अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसके प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल संगरूर पहुंचे थे।