AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रिटायर्ड सैन्य अफसरों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। AIMIM चीफ ने पीएम मोदी से पूछा है कि आप ये क्यों चाहते हैं की चार साल तक देश की रक्षा करने के बाद वो पूर्व सैनिक या तो अडानी और अम्बानी के घर के बाहर नौकरी की लाइन में खड़ा हो, या बीजेपी के दफ्तरों के बाहर चौकीदारी करें।
मोदीजी, युवा भारत का भविष्य हैं, आप और आप के साथ बार-बार एक्सटेंशन लेने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर नहीं । आप इस युवा वर्ग की आवाज़ सुनिए और उनकी मांग पर अमल कीजिये – इस अग्निवीर योजना को तुरंत वापस लीजिये। n/n
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 20, 2022
ओवैसी यहीं पर चुप नहीं हुए उन्होंने पीएम मोदी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा, ‘ये सरकार युवाओं के भविष्य और सेना के सामर्थ्य के साथ खेल कर कुछ हज़ार करोड़ रुपये बचा लेगी, पर उस से फौज का या गरीब किसान का फायदा तो कभी नहीं करेगी, फायदा उन्ही दो crony businessmen का होगा।’
.@narendramodi, आप ये क्यों चाहते हैं की चार साल तक देश की रक्षा करने के बाद, यही युवा पूर्व सैनिक या तो अडानी और अम्बानी के घर के बाहर नौकरी की लाइन में खड़ा हो, या बीजेपी के दफ्तरों के बाहर चौकीदारी करे।
1/n— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 20, 2022
ओवैसी ने पीएम मोदी को नोटबंदी की याद दिलाते हुए आगे कहा, ‘मोदीजी ने नोटबंदी के बाद 50 दिन मांगे थे, क्या वो अभी तक पूरे नहीं हुए। Lockdown का नतीजा भी हम सब ने देखा है। पर ये सरकार है जो कि अपनी गलतियों को दोहराना चाहती है। देश के युवा से टकराना चाहती है।’
यह भी पढ़ें- सरकार हर साल 1300 करोड़ रुपये केवल परिक्षा फॉर्म से कमाती हैः BJP सांसद वरुण गांधी
ओवैसी ने आगे कहा, मोदीजी, युवा भारत का भविष्य हैं, आप और आप के साथ बार-बार एक्सटेंशन लेने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर नहीं। आप इस युवा वर्ग की आवाज़ सुनिए और उनकी मांग पर अमल कीजिये – इस अग्निवीर योजना को तुरंत वापस लीजिये।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी अग्निपथ स्कीम के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं और सरकार की इस भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ रोज बयानबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बीते 4-5 साल से नफरती बयानबाजी की बाढ़ आई, पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?