बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की गिरप्तारी की मांग को लेकर रविवार को इत्तेहाद-ए-मिल्लत के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की अगुवाई में मुस्लिम समाज ने बरेली में एक सभा का आयोजन किया। इस दौरान मौलाना तौकीर रजा ने जहां प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तारिफ की।
.सभा को संबोधित करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि इस्लाम में ना कोई उंच-नीच है,नाही कोई छोटा बड़ा. इस्लाम ही ऐसा धर्म है जो पूरी दुनिया में शांति कायम कर सकता है. प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए तौकीर रजा ने कहा कि मोदी जी अगर इस्लाम को समझना है तो कलमा पढ़ लीजिए मुश्लिम समाज आपको सर आंखो पर बौठा लेगा.
तौकीर ने कहा कि सरकार ने नोटिस लिया होता तो यह नौबत नहीं आती। हम ट्रेन नहीं जला रहे इसलिए हमारी बात नही सुनी जा रही। लेकिन जो ट्रेन जला रहे हैं उनके ऊपर कोई बुल्डोजर नहीं चलाया जा रहा। देश की बदनामी हो रही है पर मोदी को नजर नहीं आ रहा है। यहां तौकीर बोले कि योगी उनको पीएम मोदी से भी ज्यादा खटकते थे। लेकिन आज के दौर में उन्हें यूपी की योगी सरकार से ज्यादा दिक्कत केंद्र की सरकार से है।
मौलाना ने कहा कि योगी राजधर्म का पालन कर रहे हैं। नापाक इरादे से टोपी पहनकर आएं तो उनको पकड़वाया। बीते दिनों इज्जतनगर थाने के एक गांव में एक घटना हुई, जिसमे आरोपी ने रेप कर मुसलमानों पर आरोप लगाने का काम किया पर जिला पुलिस ने उसको जेल भेज दिया। मौलाना ने कहा कि वो जुमे से डरे नहीं थे। ये बताना जरूरी है कि वो तैयार हैं। अगर बात नही सुनी गई तो हर जगह ऐसा ही नजारा दिखेगा।
यह भी पढ़े- बीते 4-5 साल से नफरती बयानबाजी की बाढ़ आई, पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?
बता दें कि बीजेपी प्रवकत्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी के खिलाफ इत्तेहाद-ए-मिल्लत ने रविवार को इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। कार्यक्रम के बाद किसी तरह की कोई अप्रीय घटना नहीं हो इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे साथ ही शहर की सभी दुकानें भी बंद थी.