देश के जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि मोदी सरकार के योजना अग्रिपथ से देश के युवाओं को भरोसा टूटा है. इससे सरकार के खिलाफ देश में युवाक्रांति की शुरुआत होने की आशंका है। अपने ट्टीट में प्रशांत भूषण ने कहा, “अग्निपथ स्कीम लाकर सरकार रक्षा दलों को कमजोर ही नहीं करेगी, युवाओं की नौकरी ही नहीं छीनेगी, उनके सपनों को ध्वस्त कर दिया है। अब देश में एक बड़ी युवा क्रांति की शुरुआत होगी।”
अग्निपथ स्कीम लाकर सरकार रक्षा दलों को कमजोर ही नहीं करेगी, युवाओं की नौकरी ही नहीं छीनेगी, उनके सपनों को ध्वस्त कर दिया है। अब देश में एक बड़ी युवा क्रांति की शुरुआत होगी।
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) June 16, 2022
वहीं सेवानिवृत आईएएस एधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी युवाओं के रोष के एक वीडियो को शेयर करते हुए कहा है, क्या अग्निपथ बनेगी युवा क्रांति का पानीपथ
अपने ट्वीट ने उन्होंने लिखा है, ” क्या #अग्निपथ बनेगी युवा क्रांति का पानीपत? #बिहार में युवा जोश…अनोखा डंड सत्याग्रह।”
https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1537294880988229638
वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने भी युवाओं के विरोध का विडियो शेयर करते हुए लिखा अर्थी दो या भर्ती दो
“अर्थी दो या भर्ती दो”
UP के बुलंदशहर में युवाओं का ज़बरदस्त ग़ुस्सा देखिए! कह रहे हैं कि वन रैंक वन पेंशन के नाम पर वोट लिया अब नो रैंक नो पेंशन की स्कीम ला रहे हैं। 30वें सेकंड पर देखिए ग़ुस्से से उबल रहे युवक का गमछा लपेटे साथी के सिर पर सांकेतिक झटका!pic.twitter.com/EWQ1PluF7z
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) June 16, 2022
फिल्मों के निदेशक विनोद कापरी ने भी युवाओं के विरोध, मीडिया और पुलिस पर तंज कसते हुए लिखा कि शाम होते होते सत्ता के गुलाम सुपारी संपादक छात्रों को आतंकी तक कह देगें
शाम होते होते सत्ता के ग़ुलाम सुपारी संपादक और एंकर इन छात्रों को आतंकी साबित करने लग जाएँगे। pic.twitter.com/SsrYhIdh9T
— Vinod Kapri (@vinodkapri) June 16, 2022
बता दें कि मोदी सरकार की अग्नीपथ योजना पर देश के कई पूर्व सेना अधिकारी जो मोदी सरकार के समर्थक रहे हैं वह तक इस पर सवाल उठा रहे हैं और इससे सरकार को पीछे हटने की अपील कर रहे हैं। इसके अलावा सभी विपक्षी दलों के अलावा देश के जाने माने कई समाजसेवी ने भी सरकार की इस योजना पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया है।