नई दिल्ली: यूपी की सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक आजम खान से मिलने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव आज जेल पहुंचे हैं।
दोनो नेताओं की सपा से नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं, इस बीच ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, वहीं विधानसभा चुनावों में सपा को मिली करारी हार के बाद इस तरह की यह पहली मुलाकात है।
बता दें कि दोनों नेता सपा के कटे हुए नजर आ रहै हैं, वहीं पूर्व में आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से भी उनकी पार्टी में शामिल होने का ऑफर मिल चुका है, अब देखने ये होगा कि इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में क्या निकलकर आता है।
आजम खान से मुलाकात को लेकर शिवपाल ने कहा था कि वे आजम खान से जेल मिलने जाएंगे, क्योंकि बीजेपी सरकार में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है और उन पर झूठे केस किये जा रहे हैं।
शिवपाल यादव ने कहा था कि ‘बीजेपी से मिलने वाला सपा में नहीं रहेगा,’ शिवपाल ने इस टिप्पणी को “गैर-जिम्मेदाराना” करार देते हुए कहा अगर अखिलेश ऐसा सोचते हैं तो उन्हें मुझे विधायक दल से जल्द बाहर निकाल देना चाहिए, वहीं सूत्रों ने बताया है कि अखिलेश यादव पार्टी से नाराज किसी भी नेता को नहीं मनाएंगे, जिसे भी जहां जाना है वह जा सकता है।