नई दिल्ली: पाकिस्तान में विपक्ष एकजुट होकर इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला चुका है, वहीं इमरान खान सरकार बहुमत का दावा करने के साथ ही इस कोशिश में भी लगे हुए हैं कि किसी तरह यह प्रस्ताव विपक्ष वापस ले ले।
कभी विपक्षी दलों के नेताओं की गिरफ्तारी हो रही है तो कभी दूसरी कार्रवाई, सत्ता दल और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।
इस बीच पाक के सूचना मंत्री फवाद चौधरी एक पत्रकार से कहते दिख रहे हैं, ‘मैंने नदीम अफजल को कहा था कि तुम पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की जगह भारत की कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लो क्योंकि पाक में शायद राहुल गांधी के वोट बिलावल से अधिक होंगे।
इस पर पत्रकार फवाद से पूछता है कि क्या नदीम अफजल ने आपकी बात मानी, इसके जवाब में फवाद कहते हैं कि नदीम ने उन्हें बताया कि यह उनका सियासी नहीं, बल्कि जज्बाती फैसला है।
बता दें कि पाक में विपक्षी दल एकजुट होकर इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया हुआ है, 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में पीएम इमरान खान को हटाने के लिए विपक्ष को 272 वोटों की जरूरत है, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 2018 में सत्ता में आई थी।