नई दिल्ली: पंजाब में आप की जीत के बाद अब 16 मार्च को भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे, इससे पहले 13 मार्च को सीएम केजरीवाल और भगवंत मान अमृतसर में रोड शो करेंगे।
भगवंत मान इस समय दिल्ली में हैं और उन्होंने आज केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की, इस मौके पर सिसोदिया और राघव चड्ढा भी मौजूद थे।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के सीएम पद की शपथ लेगा, आज वे शपथ ग्रहण का न्यौता देने मेरे घर आए, मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक सीएम के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे।
भगवंत मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है, भगवंत ने कहा था कि वह पंजाब चुनाव में पार्टी की जीत पर बधाई देने के लिए केजरीवाल से मिलेंगे।
भगवंत ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले में स्थित पैतृक गांव खटकर कलां में होगा, भगवंत ने कहा लोगों ने अहंकारी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया।
आप ने राज्य की 117 विधानसभा सीट में से 92 पर जीत दर्ज की है, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज आप उम्मीदवारों से हार गए हैं, हार के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
राज्य में कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई है, आप ने शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का भी सफाया कर दिया है, शिअद को तीन सीटें जबकि बीजेपी को दो और बसपा को महज एक सीट मिली है।