नई दिल्ली: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है, रुझानों में बीजेपी बहुमत पा चुकी है और समाचार लिखे जाने तक बीजेपी 274 सीटों पर आगे थी और 123 पर सपा ने बढ़त बनाई थी, 4 सीटों पर बसपा, 2 कांग्रेस और 1 पर अन्य आगे है।
सपा ने ट्वीट किया “समाजवादी पार्टी गठबंधन के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं नेता इस बात को ध्यान में रखकर सतर्कता में कोई कोताही ना बरतें कि अभी भी 60% मतों की गिनती बाकी है और 100 सीटों पर अंतर अभी भी 500 वोटों के आसपास है, आप सभी डटे रहे एवं अंतिम परिणाम तक सावधानी बरतें।
सपा ने ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है, समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें।
सपा ने आरोप लगाया कि सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी गति से हो रही है, सपा ने ट्वीट किया “गोरखपुर ग्रामीण में 1 लाख 32 हज़ार वोटों की गिनती हो चुकी है, जबकि ग़ाज़ीपुर में मात्र 16 हज़ार वोट ही अब तक गिने गए है, सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी गति से क्यों कराई जा रही है? चुनाव आयोग दे जवाब।
सपा ने मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद कहा था “कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर डंटे रहे, सपा ने ट्वीट किया था- सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डंटे रहे अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे।
अखिलेश यादव ने भी कुछ ऐसा ही संदेश दिया था, एक ट्वीट में सपा नेता ने कहा था इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!