नई दिल्ली: राजनाथ सिंह ने कहा जो 2 चरणों में चुनाव हुए हैं, उसमें भाजपा को उतनी ही सीटें मिल रही हैं जितनी पिछली बार मिली थीं, सपा वह होता है जो लोगों को भूख और भय से निज़ात दिलाए, भय और भूख से निज़ात दिलाने का काम तो हम कर रहे हैं, क़ानून व्यवस्था की स्थिति यहां बेहतर हुई है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन माफियाओं ने अपना आलीशान महल खड़ा कर रखा था, उसपर बुलडोजर चलाने के बाद योगी ने फ़ैसला किया कि वहां पर किसी पूंजीपति का महल नहीं बनेगा बल्कि गरीबों के लिए उस स्थान पर घर बनाया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने कहा मैं भी सीएम रहा हूं और योगी भी सीएम रहे हैं, यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि योगी मुझसे बेहतर और अच्छे सीएम रहे हैं।
राजनाथ सिंह ने बीजेपी को देश के गरीबों, पिछड़ों व कमजोर तबकों की सच्ची हितैषी करार दिया और कहा कि विकास रूपी लक्ष्मी साइकिल, हाथी या हाथ के पंजे पर नहीं बल्कि कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी ने जनता की हमेशा चिंता की है, चाहे मुफ्त अनाज वितरण हो, आयुष्मान योजना हो या फिर किसान सम्मान निधि योजना हो सिर्फ बीजेपी ही गरीबों और कमजोर तबकों की सच्ची हितैषी पार्टी है।
राजनाथ सिंह ने कहा लक्ष्मी जी कभी घर हाथी, साइकिल और हाथ पर सवार होकर नहीं आती हैं, लक्ष्मी जी जब घर आती हैं तो कमल के फूल पर बैठकर आती हैं, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि लक्ष्मी के आने के संकेत हैं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा को समाजवाद छू तक नहीं गया है, समाजवाद वह है जो समाज को भय और अपराध से छुटकारा दिलाये, मगर यह तो बीजेपी कर रही है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले की सरकारें अपनी घोषणा को ईमानदारी से पूरा कर देतीं तो आज हमारा देश पीछे न होता, उन्होंने (विपक्षी दलों की सरकारों ने) जनता के भरोसे का गला घोंटा लेकिन जनता ने जो भरोसा हम पर किया है, उसे हम टूटने नहीं देंगे, उस पर खरे उतरेंगे, आज देश तेजी से प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है।