नई दिल्ली: अखिलेश यादव ने जसवंतनगर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ रहे हैं, विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कोई आतंकवादी हो तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना आम बात है, भाजपा रणनीति से चलती है, इटावा में बाबा आए थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगाई, यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फोटो चोरी करके कौन लाया।
बाबा सत्ता में 5 साल रहे, आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो PGI की हैं, जिम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है, बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है, कोई अच्छा काम देखना नहीं है।