नई दिल्ली: प्रियंका गांधी ने कहा दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, दोनों में कोई अंतर नहीं है, जो योजनाएं कांग्रेस ने पहले लाने की घोषणा कर दी थी उन्हीं योजनाओं को अब दोनों पार्टियां लाने की बात कह रही हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान विरोधी है, किसान बिल से इतने किसान परेशान हुए लेकिन मोदी का दिल नहीं पसीजा, जैसे ही चुनाव आया मोदी अचानक आए और कहा हमसे गलती हो गई, इस बिल को वापस लेता हूं और ये कह कर रोने लगे, क्या इनको पहले नहीं पता था।
प्रियंका ने कहा कि अगर सुधा द्विवेदी को आप लोग जिताते हैं तो हम अपने किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे, सरेनी में कांग्रेस प्रत्याशी सुधा द्विवेदी के पक्ष में जनसभा करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा बीजेपी सरकार किसान और नौजवान विरोधी है।
मोदी किसानों के विरोध में बिल लेकर आए थे, किसान घरों से बाहर निकलकर विरोध कर रहे थे, उसको कितना संघर्ष करना पड़ा लेकिन एक बार भी बीजेपी के लोग उनके पास नहीं आए।
प्रियंका ने कहा कि मोदी जी एक दिन अचानक आए और कहा हम बिल वापस ले ले रहे हैं, हम अपनी बात आपको समझा नहीं पाए, हम अपनी गलती मानते हैं और रोने लगे।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कितनी सरकारी नौकरियां खाली हैं लेकिन मोदी सरकार इन खाली जगहों को नहीं भर रही है, हमारी सरकार जैसे ही आएगी हम इन सभी नौकरियों को भरकर नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे।
प्रियंका गांधी ने कहा लड़कियों को स्कूटी और लैपटॉप देने की घोषणा मैंने की थी, अगर हमारी सरकार बनेगी तो मैं किसानों का पूरा कर्ज माफ करूंगी, इस समय सबसे ज्यादा समस्या छुट्टा जानवरों से है, मैं आप लोगों को आश्वस्त करना चाहती हूं कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी छुट्टा जानवरों का समाधान निकाल लूंगी।
छत्तीसगढ़ में मैं वहां दो रुपए किलो गोबर खरीद कर वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का काम करवा रही हूं, अगर गोबर का दाम लोगों को मिलेगा तो लोग खुद ही जानवर को नहीं छोड़ेंगे, इस तरह किसानों की समस्याओं का समाधान हमारी सरकार पूरी तरह करेगी।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आप लोग सुधा द्विवेदी को यहां से जिताइए, हम अपने सभी किए हुए वादे को पूरा करेंगे, सुधा द्विवेदी ने भी जनता से वायदा किया और कहा कि हम राजनीति करने नहीं आए हैं आप की सेवा करने आए हैं, एक बार आप लोग हमें जिताइये जीवन भर आपकी सेवा करूंगी।