नई दिल्ली: राहुल गांधी ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वे उनका साथ देने और निडर होकर जवाब देने वाले उम्मीदवार को अपना वोट दें, राहुल गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के मद्देनजर राज्य के मतदाताओं से विकास के लिए वोट देने की अपील की और कहा कि नई सरकार के गठन के साथ नया भविष्य बनेगा।
पंजाब की 117 विधानसभा सीट और यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है, राहुल गांधी ने ट्वीट किया, जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो। पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें।
राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट किया, वोट यूपी में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा, शांति और प्रगति के लिए वोट दें- नयी सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा।
प्रियंका गांधी ने भी पंजाब में मतदान के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट करने की अपील की है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘पंजाब के बहनों-भाइयों स्थिरता और विकास एक दूसरे के पूरक हैं, शांति, सुरक्षा एवं संपन्नता के लिए दिया गया एक-एक वोट नई सोच के साथ पंजाब की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, पंजाब के लिए, पंजाबियत के सम्मान के लिए भारी संख्या में मतदान करें।
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में कहा, उत्तरप्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों, इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है, आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है, इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए, वोट जरूर करिए।