नई दिल्ली: यूपी के सियासी संग्राम के पहले चरण का मतदान हो चुका है, दूसरे चरण का मतदान सोमवार को होगा, ऐसे में आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन है।
तीसरे चरण में कन्नौज जिले में मतदान होगा, वहां के सियासी संग्राम की शुरूआत पीएम मोदी बीजेपी एक चुनावी जनसभा करके करेंगे।
पीएम मोदी मोदी की चुनावी जनसभा कन्नौज के तिर्वा विधानसभा के माँ अन्नपूर्णा देवी मैदान में होगी, पीएम की जनसभा को लेकर बीजेपी नेता कार्यकर्ताओ में सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है, हालांकि पीएम मोदी सीएम योगी जनसभा स्थल पर करीब 3 बजे के आसपास पहुचेंगे, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 10 जनपदों के प्रत्याशियों के साथ सयुक्त जनसभा करेंगे।
पीएम मोदी ने 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज जिले में एक जनसभा की थी, इसका असर यह हुआ था कि सपा के गढ़ के 3 विधानसभा सीटों में से 2 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।
एक विधानसभा क्षेत्र में उसे सपा से हार का मुंह देखना पड़ा था, वही 2019 लोकसभा चुनाव में फिर पीएम मोदी ने कन्नौज में चुनावी जनसभा की, उस जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के कब्जे में रहने वाली 28 साल पुरानी लोकसभा सीट को बीजेपी ने उससे छीन लिया था।
अब 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर पीएम मोदी कन्नौज में जनसभा करने जा रहे हैं, इस जनसभा से क्या बीजेपी सपा के गढ़ की तीनों विधानसभा सीटें जीत पाएगी, इसकी तस्वीर 10 मार्च को साफ होगी, जब विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी।