लखनऊ (यूपी): सहारनपुर में सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार में अपराध खत्म हो गया है या फिर सरकार के बुल्डोजर ने उन्हें ठिकाने लगा दिया है।
योगी ने प्रदेश में अपराध मुक्त शासन का दावा किया, उन्होंनें कहा कि “BJP की डबल इंजन की सरकार के 5 साल पूरे होने पर मैं कह सकता हूं कि जो बड़े-बड़े अपराधी सत्ता के संरक्षण में रहकर UP के आम नागरिकों का जीना हराम करते थे, आज वो प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं या सरकार के बुलडोजर ने उन्हें ठिकाने लगाने का काम कर दिया है, इसके साथ ही उन्होंने सपा-बसपा के शासन काल में दंगे कराने का भी आरोप लगाया।
योगी ने कहा कि पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “कोसी कलां हो या मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, या अलीगढ़, पिछली सरकारों के अराजक शासन के दौरान दंगों की एक श्रृंखला थी, उन्होंने कर्फ्यू लगाया, दंगे करवाए, लोगों को त्योहार नहीं मनाने दिया, कांवड़ यात्रा रोकी गई।
योगी ने कहा कि लोग पहले मतदान करें और इसके बाद जलपान कें, योगी ने ट्वीट किया “आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है, आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा, आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा, इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम।