प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक आपराधिक छवि के उम्मीदवार भाजपा के हैं। दूसरे नंबर पर सपा और कांग्रेस है। जबकि तीसरे नंबर पर बसपा और चौथे नंबर पर राष्ट्रीय लोकदल है। इसी तरह करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में भी भाजपा नंबर वन है।
यह रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स इलेक्शन वॉच (एडीआर) ने उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद बुधवार को जारी किया है। पहले चरण में 11 जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा के कुल 58 सीटों पर चुनाव होना है।
पहले चरण में आधे से अधिक उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं 25 से 30 साल की उम्र के 61 उम्मीदवार, 31 से 40 साल के 153 और 41 से 50 साल के 189 उम्मीदवार हैं। इसी तरह 51 से 60 साल के 139, 61 से 70 साल के 68 और इससे अधिक उम्र के पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
पहले चरण में 280 उम्मीदवार करोड़पति हैं। सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार भाजपा के हैं। इस पार्टी के 57 में 55 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ या अधिक है। बसपा के 56 में 50 और आम आदमी पार्टी के 52 में से 22 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसी तरह कांग्रेस के 32, सपा के 23 और राष्ट्रीय लोकदल के 28 उम्मीदवार करोड़पति है।
पहले चरण के 615 में से 304 उम्मीदवारों (लगभग 50 फीसदी) की शैक्षिक योग्यता स्नातक या अधिक है। 239 उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता 5वीं से लेकर 12वीं तक की है। सात उम्मीदवार डिप्लोमा धारी हैं। जबकि 38 उम्मीदवार साक्षर और 15 उम्मीदवार निरक्षर हैं।
पहले चरण में कुल 74 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस ने सर्वाधिक 16 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने 7-7 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बसपा ने 4 और सपा व रालोद ने 2-2 महिला उम्मीदवार उतारे हैं।