लखनऊ (यूपी): बसपा फिरोजाबाद सदर सीट की प्रत्याशी साजिया हसन फूट फूट कर रोईं और सपा पर गंभीर आरोप लगाए, साजिया ने कहा कि हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सपा मेरे और मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा कर सकती है।
कृपया मुझे वोट दें, अगर हम हार गए तो मेरे परिवार के साथ बहुत बुरा हो सकता है, दरअसल बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी साजिया हसन ने फिरोजाबाद सदर सीट से नामांकन किया है।
साजिया हसन का नामांकन तो हो गया लेकिन 1 फरवरी को रात 8 बजे के बाद चर्चा में आया कि कोई राहुल मिश्रा नाम का युवक भी बहुजन समाज पार्टी से पर्चा दाखिल किया है, एक पार्टी से 2 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।
जब निर्वाचन कार्यालय पर दोनों प्रत्याशी पहुंचे और दोनों ने अपने-अपने डाक्यूमेंट्स दाखिल किए तब करीब 11 घंटे दोनों पक्ष के वकीलों ने अपनी-अपनी बात रखी, 11 घंटे बाद निर्वाचन अधिकारी ने बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी साजिया हसन के पक्ष में सुनाया।
साजिया हसन ने रो-रो कर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी द्वारा यह एक षड्यंत्र के तहत कराया गया है और उन्हें खतरा है क्योंकि समाजवादी पार्टी 2014 से उनके परिवार के पीछे पड़ी हुई है।
अगर वह चुनाव हारती हैं तो उनके परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है, प्रत्याशी साजिया हसन मीडिया के सामने हाथ जोड़कर फूट-फूट कर रोने लगीं और कहा मुझे आवाम से बस यही कहना है कि वह मुझे वोट करें अगर हम चुनाव नहीं जीते तो हमारे परिवार के साथ बहुत बुरा होगा।