लखनऊ (यूपी): सीएम योगी ने अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, तो वहीं दूसरी तरफ आप ने योगी सरकार की तरफ से पेश रिपोर्ट कार्ड पर सवाल खड़े किए।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रही है, जब पांच साल पहले चुनाव हो रहे थे तब हमने कुछ संकल्प लिए थे, उसी दिशा में पिछले पांच सालों में जो कुछ किया है, उसकी रिपोर्ट देने मैं यहां आया हूं।
सीएम ने कहा कि पांच में से तीन साल निर्विघ्न रूप से बेहतरी की ओर हम निरंतर बढ़ते रहे, लेकिन आगे के दो वर्ष कोरोना महामारी हमारे लिए जीवन और जीविका दोनों के लिए चुनौती बनकर आयी थी, भारत में इस महामारी से निपटने के लिए जो प्रयास किए, उसकी पूरे विश्व में सराहना हुई।
आज उसी का परिणाम है कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य कोविड प्रबंधन में सबसे बेहतरीन काम किया, आज शत प्रतिशत आबादी को पहली डोज़ मिल गई है, 70% से अधिक ने दूसरी डोज़ ले ली है।
सीएम योगी ने कहा कि पांच साल में भाजपा ने अपने संकल्पों के हिसाब से काम किया, दो साल से कोरोना एक चुनौती बनी हुई है, 5 साल पहले जनता से जो वादे किए वो सब पूरे किए, यूपी में बड़ी आबादी का टीकाकरण हो चुका है।
70 साल में जो काम नहीं हुआ वो पांच साल में किया, 5 साल के कार्यकाल में मील के पत्थर गढ़े हैं, देश में सबसे ज्यादा कोरोना के टेस्ट यूपी में हुए है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस रिफॉर्म एक सपना था, पुलिस पिछली सरकारों के लिए स्वार्थों के एजेंडा बन गई थी, भर्तियां नही होती थीं, पिछले 5 वर्ष में डेढ़ लाख भर्तियां बिना भेदभाव हुई, 86 हजार प्रमोशन हुए, पुलिस आधुनिकीकरण की ओर कार्य हुए, अत्याधुनिक सुविधायुक्त की गई, पुलिस लाइन का पुनरुद्धार कार्य हुआ
संजय सिंह ने सीएम योगी के रिपोर्ट कार्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इतना ही काम किया गया होता तो इतने मंत्रियों को नहीं दौड़ाए जाते।