नई दिल्ली: राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा था कि किसानों से फसलों की सीधी खरीद करेंगे और सीधा उनके बैंक एकाउंट में पैसा जाएगा, लेकिन, एमएसपी की जितनी भी फसलें हैं खासकर गन्ना उसे डिजिटल फसलों से जोड़ने की मांग की थी, लेकिन सरकार इसे नहीं जोड़ रही है।
टिकैत ने कहा कि हम किसानों के फसलों की बात ना करें तो क्या करें, सरकार बताए कि उसने पिछले साल कितनी खरीद की थी, किसानों के बच्चों के मोबाइल का खर्चा सरकार को करना चाहिए।
क्योंकि जब से घर से पढ़ाई शुरू हुई है तब से इंटरनेट का खर्चा बढ़ गया है, एक परिवार में अगर तीन-चार बच्चें है तो उनका मोबाइल का खर्च बढ़ गया है, ऐसे में सरकार को कम से कम एक साल इंटरनेट पर खर्च वहन करने का एलान करना चाहिए था।
राकेश ने कहा कि स्वास्थ्य पर खर्च करना चाहिए था, उन्होंने कहा कि मोटा अनाज आना चाहिए, पहले देश का खानपान मोटा अनाज था, सरकार को इसे प्रमोट करना चाहिए और इसके लिए नीति लाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वे भाव दे दे, वे जो चाहेंगे किसान उपजाकर उन्हें दे देंगे।