लखनऊ (यूपी): यूपी की रामपुर सीट काफी चर्चाओं में रहती है, क्योंकि इस सीट से आजम खान आते हैं, अब इस बार आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
अब्दुल्ला ने कहा कि इस बार रामपुर की सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत रही है, अब्दुल्ला आजम ने कहा कि, रामपुर से ज्यादातर लोग इसलिए खड़े नहीं होते हैं कि चुनाव जीतना है, बल्कि इसलिए चुनाव में आते हैं कि आजम खान साहब को हराना है, लेकिन पिछले 40 साल में आज तक ये नहीं हो पाया, अब्दुल्ला ने कहा कि, अगर पार्टी चाहेगी तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगे।
अब्दुल्ला ने कहा कि, रामपुर के हर चौक पर जाकर आजम खान के बारे में किसी से भी पूछ लीजिए, रामपुर में आवाम चुनाव में उतरती है, अगर हम किसी पार्टी की विचारधारा से सहमत नहीं हैं तो क्या वो पार्टी हमें मिटाने पर तुल जाएगी?
हम पर झूठे मुकदमे लगाए गए, क्या कोई इस सबको पसंद करेगा? भाजपा में लोगों को बोलने की इजाजत नहीं है,
अब्दुल्ला ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो यहां लोगों से हाथ मिलाने से डरते थे, आज से कई साल पहले भी गलती से हाथ मिलाने पर गाड़ी में बैठकर हाथों को सैनिटाइज करते थे, उन्होंने कहा कि, हम पर भैंस चोरी, बकरी चोरी और किताब चोरी करने का आरोप है, ये अच्छा हुआ कि मस्जिद के बाहर से चप्पल चोरी करने की एफआईआर नहीं हुई।