लखनऊ (यूपी): यूपी इस समय पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा हुआ है, राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, प्रदेश की अधिकांश सीटों पर राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
सपा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले की हसनपुर विधान सभा सीट से मुखिया गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया है, वो मेरठ के रहने वाले हैं, सपा में आने से पहले वो बीजेपी में थे।
एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से सपा पर निशाना साधा है, उन्होंने सपा को एक ऐसी वाशिंग मशीन बताया है, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आने वाले लोग सेक्युलर बन जाते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा, सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं, मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये, उम्मीद है कि मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे,बाकी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ हम पर लगेगा।
सपा एक वाशिंग मशीन है जिसमें संघी सेक्युलर बन जाते हैं। मरहूम कल्याण सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के सुनील, स्वामी प्रसाद और अब ये। उम्मीद है के मुस्लिम सपा नेता इनकी गुल-पोशी करेंगे और इनके ‘सामाजिक न्याय’ के लिए अपनी ‘जवानी क़ुर्बान’ करेंगे।बाक़ी बी-टीम का ठप्पा तो सिर्फ़ हम पर लगेगा ।
मुखिया गुर्जर हसनपुर सीट के रहने वाले हैं, इस सीट पर 2012 में पूर्व मंत्री और सपा नेता कमाल अख्तर जीते थे, लेकिन 2017 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी, इस बीच हसनपुर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए मुखिया गुर्जर की संघ के स्वयंसेवक के गणवेश वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।