लखनऊ (यूपी): पीएम मोदी ने वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं से फोन पर बातचीत की, बीजेपी भाजपा से पीएम मोदी की बातचीत के कुछ ऑडियो क्लिप सीएम योगी ने अपने कू अकाउंट पर साझा की हैं।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान संगठन को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया, साथ ही उन्होंने वाराणसी की समस्याओं को लेकर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की।
पीएम मोदी ने कहा कि आप जइसन बहीनियन के ताकत हमार असली शक्ति हउवे, आप खुश तो परिवार खुश, परिवार खुश तो समाज और देश भी खुश होता है,” एक अन्य कार्यकर्ता से बात करते हुए कहा कि लोगों की सेवा के मौके को हमें गंवाना नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बनारस के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिला, मुझे बनारस में जन्म लेने का सौभाग्य तो नहीं मिला, लेकिन जीवन का कुछ समय बनारस के साथ जुड़ने का मौका मिला ये मेरा सौभाग्य है।
इस दौरान पीएम ने बनारस में जाम की स्थिति को लेकर सवाल किया, जिसपर कार्यकर्ता ने कहा, “पहले जाम की वजह से हम घर से एक दो घंटे पहले निकलते थे,, आपके सांसद बनने के बाद शहर के लोगों को जाम से राहत मिली है।
पीएम मोदी ने कहा कि अच्छी कनेक्टिविटी जिस क्षेत्र में होती है वहीं पर विकास भी पहुंचता है, उन्होंने कहा कि बनारस को लेकर पहले दिन से मेरा प्रयास रहा है कि विरासत भी मज़बूत हो और विकास भी तेज़ गति से हो, उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आप कोशिश करें कि शहर के भीतर अपनी गाड़ियां ठीक से पार्क करें।