नई दिल्ली: विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है और बीसीसीआई इस फैसले का सम्मान करता है, उन्होंने यह भी कहा कि टीम को भविष्य में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विराट एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे।
सौरव गांगुली ने लिखा, ‘विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने हर फार्मेट में तेजी से प्रगति की, कप्तानी छोड़ने का फैसला उनका निजी फैसला है और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है, वे भविष्य में टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण सदस्य होंगे।
गौरतलब है कि टी-20 और वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली अब टेस्ट मैचों में भी कप्तान नहीं रहेंगे, उन्होंने शनिवार शाम एक ट्वीट के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली हार के एक दिन बाद आया उनका यह फैसला हैरान कर देने वाला था।
विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी, पिछले साल हुआ टी-20 वर्ल्ड कप कप्तान के तौर पर विराट का आखिरी टी-20 टूर्नामेंट था, इसके बाद उनसे वनडे मैचों की कप्तानी भी छीन ली गई थी, उनकी जगह रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी, इसे लेकर बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरें भी आईं थीं।
कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वनडे के कप्तान से हटाए जाने की जानकारी उन्हें बीसीसीआई अधिकारियों से फैसले को सार्वजनिक करने के महज एक घंटे पहले मिली थी, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बयान सौरव गांगुली के बयानों के एकदम विपरित थे।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से गांगुली और कोहली के बीच मतभेदों का खुलासा हुआ था, बीसीसीआई विराट कोहली के इस तरह मीडिया के सामने आने पर नाराज था, कई रिपोर्ट्स में सामने भी आया था कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली पर गाज गिर सकती है।