लखनऊ (यूपी): यूपी चुनाव से ठीक पहले भाजपा को झटके पर झटके मिल रहे हैं, दरअसल पार्टी के बड़े-बड़े चेहरे एक के बाद एक इस्तीफा दिए जा रहे हैं, बीते दिनों भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर यूपी की सियासत में हलचल मचा दी थी तो वहीं अब इस फेहरिस्त में भाजपा के और विधायक शामिल हो गए हैं।
दरअसल फिरोजाबाद के शिकोहाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने भी इस्तीफा दे दिया है, फिलहाल खबर आ रही है कि मुकेश वर्मा स्वामी प्रसाद मौर्य के घर में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि दो दिन के भीतर भाजपा से इस्तीफा देने वाले मुकेश वर्मा सातवें विधायक हैं, वहीं वर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि भाजपा में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले नेताओं को तवज्जो नहीं दी गई।
सरकार में किसानों, छोटे कारोबारियों और बेरोजगारों की उपेक्षा की गई है, बता दें कि वर्मा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।