नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं, इन सेलेब्स की लिस्ट में अब महान गायिका लता मंगेशकर भी शामिल हो गई हैं।
गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उन्हें कोरोना के मामूली लक्षण हैं, लता दीदी की उम्र को देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में दाखिल कराया गया है।
मुंबई के कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, डॉक्टर्स ने बताया कि लता मंगेशकर को उम्र संबंधी भी समस्याएं हैं जिसकी जिसका इलाज किया जा रहा है।
उनकी भतीजी रचना ने कहा कि हमारी निजता का सम्मान करिए और उनके लिए प्रार्थना कीजिए, इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019 में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।