स्कूल के दौर से कैटरीना कैफ के दीवाने थे विक्की कौशल, किया ख़ुलासा
मुंबई:कैटरीना और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन विक्की कौशल कैटरीना कैफ को स्कूल के ज़माने से ही पसंद करते थे एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि जब वो एक्टिंग स्कूल में थे तो उन्हें कैमरे को ही हीरोईन मानकर परफॉर्म करने को कहा जाता था। तब वो कैमरे को कैटरीना कैफ समझते थे और कैमरे के साथ कटरीना कैफ के गाने तेरी ओर पर ही परफॉर्म करते थे।
ये भी देखें:निःस्वार्थ जनसेवा के महानायक बने महान शिक्षाविद् प्रोफेसर अच्युत सामंत
उन्होंने माना था कि कटरीना उनकी फेवरेट हीरोईन थीं और वो उन्हें काफी पसंद करते थे। यह बात कॉफी विद करण के 2019 वाले सीजन की बात है। पहले शो पर कटरीना आईं। कॉफी विद करण में कटरीना कैफ ने एक सवाल पर कहा था कि वो विक्की कौशल संग काम करना चाहेंगी। जब ये बात करन ने विक्की को बताई तो वो बहुत खुश हुए थे। इसके बाद ही इनके प्यार की शुरुआत हुई थी।
अक्सर कटरीना के घर के नीचे विक्की कौशल की कार नजर आने लगी थी और इनके अफेयर की खबरें चारों तरफ फैल गई थी, लेकिन फिर भी दोनों ने चुप्पी साधे हुए थे। हालांकि आज ये कपल पति-पत्नी बन गया है।