नई दिल्ली – मंडलायुक्त ने एक मस्जिद से सील हटाने के आदेश जारी किये हैं.ये मस्जिद गुरुग्राम के शीतला कालोनी में स्थित है.मस्जिद पर पहले नगर निगम की सील लगी थी पर अब मंडलायुक्त के आदेश देने के बाद मस्जिद को फिलहाल पुलिस ने अपने कब्ज़े में लिया हुआ है.गुरुग्राम मंडलायुक्त डॉ सुरेश ने आदेश जारी किए हैं कि शीतला कॉलोनी स्थित मस्जिद पर से निगम अपनी सील हटाये.
ADVERTISEMENT
मामले साम्प्रदायिक रंग न लेले इसके मद्दे नज़र मस्जिद को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया है और उम्मीद है कि कुछ समय में मस्जिद से नगर निग्न की लगी सील हटा दी जायेगी. हंलाकि कुछ हिन्दू संगठनों को इसकी भनक लगने के बाद हवा में कुछ बदलाव ज़रूर आया पर खबरों के अनुसार अभी तक ऐसी कोई अप्रिये घटना नही हुई है.
हालाँकि शुक्रवार को सुबह धरने पर बैठे कुछ हिन्दू संगठन जो इसका विरोध कर रहे थे उनको खदेड़ दिया था.हिन्दू संगठन का एक कार्यकर्ता नरसिम्हा नंद सरस्वती जो आत्मदाह की चेतावनी के साथ अनशन कर रहा था पुलिस ने नरसिम्हा नंद सरस्वती समेत तीन लोगो को अपनी हिरासत में भी ले लिया है.एसडीएम संजीव सिंगला की मौजूदगी पुलिस ने इस काम को अंजाम दिया.खबरों के अनुसार हिन्दू संगठनो इस धरने के बदले में कुछ मुस्लिम संगठन भी धरने पर बैठ गये थे. उनको भी पुलिस ने वहां से उठा कर हालात को अपने क़ाबू में किया हुआ है.
मंडलायुक्त के आदेश अनुसार शाम तक मस्जिद से सील खुल जानी चाहिए.वहीँ पुलिस की इंटेलिजेंस के सूत्रों के मुताबिक,इस संगठन के लोगों ने किसी कीमत पर सील नहीं खुलने देने का निर्णय लिया है.शीतला कॉलोनी छेत्र के हालत कुछ नाज़ुक बने हुए हैं.हालात को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त संदीप मलिक और जय सिंह के नेतृत्व में मौके पर तीन थानों की पुलिस के अलावा भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

हंलाकि पुलिस ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए सुबह से ही मस्जिद वाली गली में पूरी तरह घिराव किया हुआ है और पुलिस गली में आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगाये हुए हैं. गौरतलब है कि गरुग्राम में बीते कुछ समय से मस्जिद और और सडक पर होने वाली नमाज़ को लेकर दो समुदायों में गहमा-गहमी बनी हुई है।