एक जनवरी से कैश निकालना और जूता-चप्पल खरीदना महंगा,नए नियम होंगे लागू
नई दिल्ली:1 जनवरी, 2022 से महीने की लिमिट से ज्यादा बार ट्रांजैक्शन करने पर अब ग्राहकों को हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये नहीं 21 रुपये देने होंगे. तीन प्राइवेट बैंकों ने भी ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव किया है. ICICI बैंक के नए नियमों के मुताबिक पहले पांच ट्रांजैक्शन फ्री होंगे, जबकि इसके बाद के हर ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये फीस ली जाएगी. हर वित्तीय लेनदेन पर फीस 21 रुपये होगी जबकि गैर वित्तीय लेनदेन पर ये फीस हर बार 8 रुपये 50 पैसे होगी।
ये भी देखें:राज खान के नाम से हिंदू लड़कियों पर भद्दी पोस्ट लिखता था विकास गुप्ता, पुलिस ने पकड़ा
सबसे पहली बात तो 1 जनवरी से फुटवियर उद्योग पर जीएसटी की दरें बढ़ा दी गई हैं. टेक्सटाइल उद्योग पर भी दरों को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया था, लेकिन विरोध के चलते शुक्रवार को जीएसटी परिषद काउंसिल में इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया. हालांकि, फुटवियर उद्योग पर जीएसटी दरें पांच फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी कर दी गई हैं. ऐसे में जूते-चप्पल खरीदना महंगा होगा।
ये भी देखें:Corona: 33 दिन बाद एक दिन में 10,000 केस, महाराष्ट्र-दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता
जीएसटी परिषद की घोषणा है कि जो भी कारोबारी अपना मासिक जीएसटी रिटर्न या समरी रिटर्न नहीं भरते हैं, उन्हें 1 जनवरी, 2022 से GSTR-1 सेल्स रिटर्न नहीं भरने दिया जाएगा।