रेल इंजीनियर ने बेच दिया रेलवे का इंजन, अधिकारियों को नहीं हुई खबर
बिहार:रेल मंडल के एक इंजीनियर ने नटवरलाल को भी मात दे दी.समस्तीपुर लोको डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन ने वहां तैनात एक दारोगा व अन्य कर्मियों की मिलीभगत से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर मौजूद पुराना भाप के इंजन को बेच दिया।
समस्तीपुर लोको डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा ने डीएमई का फर्जी कार्यालय आदेश दिखाकर रेलवे मंडल के पूर्णियां कोर्ट स्टेशन के पास वर्षों से खड़ी छोटी लाइन का पुराना भाप इंजन स्क्रैप कारोबारी को बेचा। *राजीव ने स्टेशन पर इस भाप इंजन को गैस कटर से कटवाया और वहां से इसकी ढुलाई शुरू करवाई।
ये भी देखें:शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों सिख भाजपा में शामिल
जब पूर्णियां आरपीएफ आउट पोस्ट प्रभारी एमएम रहमान ने इंजन वहां से ले जाने रोका तो उसने समस्तीपुर डीजल शेड के डीएमई का आदेश दिखाकर कहा कि इस इंजन का कबाड़ डीजल शेड ले जाना है।
इंजीनियर फरार, दरोगा निलंबित
दो दिनों तक जांच के बाद भी जब स्क्रैप लोड वाहन की जानकारी नहीं मिली तो प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें इंजीनियर राजीव रंजन झा समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। मामला खुलने के बाद से राजीव झा की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
ये भी देखें:आज़ादी के बाद भारत में मुसलमान सियासी ताकत क्यों नहीं बन सके?
डीआरएम आलोक अग्रवाल के आदेश पर इंजीनियर व हेल्पर के अलावा डीजल शेड पोस्ट पर तैनात दारोगा वीरेंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।