आजकल जहाँ लोग जश्न की वजह से अपने धर्मो के क़ायदे क़ानून तोड़ देते है वही ऐसे भी लोग अभी ज़िंदा है जो धर्म को आगे और जश्न को क़दमो में डाल देते है।
नई दिल्ली – इंग्लैंड ने पंज टेस्ट सीरीज में से 4 में जीत हासिल कर भारत को हरा दिया है. ओवल मैदान पर इंग्लैंड के हाथों पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन यानी कि मंगलवार को 118 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को मिली जीत के बाद टीम के दो सस्पीन गेंदबाज मोइन अली और आदिल रशीद ने कुछ ऐसा किया है. जिसकी वजह से उनकी चहुँओर तारीफ़े हो रही है पूरी दुनिया उनको बधाई दे रही है.

आपको बता दें कि भारत को हराकर इंग्लैंड जीत का जश्न मना रहा था लेकिन उस जश्न को मोइन अली और आदिल रशीद ने मनाने से इनकार कर दिया और उस जगह(जिस जगह जश्न मनाया जा रहा था) से दूर जाकर खड़े हो गए जिसकी वजह से वह बधाई के पात्र बने है.
इन दो खिलाड़ियों ने जश्न मनाने से इनकार क्यो किया आइए आपको बताते व दिखाते है,दअरसल इंग्लैंड की टीम इस जीत का जश्न शैम्पेन खोलकर मना रही थी, शैम्पेन एक तरह की शराब ही होती है.गौरतलब है और इस्लाम मज़हब में शराब को पीना हराम करार दिया गया है.बता दे कि शराब का प्रचार प्रसार करना तथा शराब को पीना पिलाना गुनाह माना जाता है और मजहबो को मानने वाले व उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने वाले व्यक्ति शराब से दूर ही रहते है.

पिछले दिनों आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हाशिम अमला भी शराब का प्रचार प्रसार करने से मना कर चुके है और उन्होंने अपनी जर्सी पर छपी शराब की बोतल को भी क्रिकेट लीग से हटाने का आग्रह किया था, आपको बता दे अमला मीम से जुड़े हुए शख्स है जो सिर्फ़ मज़हब के बताए हुए रास्तों पर अमल करते है, और इन दोनों खिलाड़ियों ने शराब को पीना तो दूर शराब से मुँह मोड़कर दुनिया को एक अच्छा संदेश दिया है.