चंदोली: कार दुर्घटना में तीन भाइयों समेत चार की मौत
चंदोली 16 दिसंबर ।उत्तर प्रदेश के चंदोली जिले के बाबरी इलाके में एक कार के पलटने और नहर में गिरने से तीन भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पुलिस गश्ती दल को बुधवार देर रात भरुकवा गांव के पास सड़क किनारे नहर में एक कार डूबी मिली. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार की खिड़की और गेट तोड़ दिया और युवकों को जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी देखें:शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मिर्जापुर जिले के जमालपुर क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी सुखो यादव, बिली राम प्रजापति, गंगा सागर और विद्यापति प्रजापति के रूप में हुई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि मिर्जापुर जिले के चारों युवक एक कार में सवार होकर चंदोली की ओर आ रहे थे कि तभी उनकी कार असंतुलित होकर थाना क्षेत्र के भादकुरवा गांव के पास एक नहर में गिर गई. चारों की डूबने से मौत हो गई।
ये भी देखें:केंद्र पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- महात्मा गांधी हिंदू थे-गोडसे हिंदुत्ववादी, मैं हिंदू हूं हिंदुत्ववादी नहीं
मृतक के परिजनों के अनुसार देव के तीनों पुत्र गंगा सागर, विद्या सागर व बलराम अपने साथी सुखो यादव पुत्र जे. मोर्ट यादव के साथ बुधवार को कार से रेवासा गांव बहू से निकले थे. वे अपनी भाभी को घर पर छोड़कर रात 11 बजे कार से लौट रहे थे कि भरुकवा गांव के पास कार पलट गई और पानी में गिर गई।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के चंदोली जिले के बाबरी इलाके में एक कार के पलटने और नहर में गिरने से तीन भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गयी।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।