दिल्ली :शमा एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसाइटी और जाफराबाद रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और नौनिहालों ने आज हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए स्वर्गीय सीडीएस बिपिन रावत और उनके तमाम साथियों को नम आंखों से सलाम पेश करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव डॉ फहीम बेग ने सीडीएस बिपिन रावत और उनके साथियों को अपनी श्रद्धांजलि भरा आखरी सलाम अर्पित किया।
ये भी देखे:दिल्ली: मुफ़्त तीर्थयात्रा के लिए महत्त्वपूर्ण सुचना
डॉक्टर बेग ने नौनिहालों को देश के वीर सपूत स्वर्गीय बिपिन रावत और उनके तमाम साथियों को के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय रावत एक बहादुर और दूरगामी सोंच रखने वाले जनरल थे ,करगिल युद्ध से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक में उनकी सूझ बूझ और हिम्मत से ही हमने विजय प्राप्त की थी,वो तीनो सेनाओ का नेतृव करने वाले पहले व्यक्ति थे और वो सभी को साथ लेकर चलने वाले जर्नल थे, उनका युहं इस तरह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में शहीद होना हम सब भारतीयों के लिए क्षतिपूर्ण और दुखदायी है।
आज हमारी संस्था शमाँ एनजीओ और जाफराबाद आरडब्ल्यूए स्वर्गीय शहीद जर्नल और उनके शहीद साथी ब्रिगेडियर लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, जेडब्ल्यू दास,सकवाड्रन लीडर के सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान,जेडब्ल्यू प्रदीप,नायक जितेंद्र कुमार,लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साईं तेजा, हवलदार सतपाल नायक गुरसेवक को नम आंखों से याद करते हैं और ईश्वर से उनके परिवरों और भारत देश के 130 करोड़ देश वासियों सब्र और सांतवां प्रदान करने की प्राथना करते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्ज़ा शाहिद चंगेज़ी ने भी अपने दुख को ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह सिर्फ सेना या शहीदों के परिवारों का नुकसान नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के परिवारों का नुक्स है हम ईश्वर से प्राथना करते हैं कि वो इस दुखभरी और ग़मगीन घड़ी में हम सबको शक्ति और सब्र प्रदान करे।
ये भी देंखें:जय भीम’ IMDB की 2021 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में नंबर एक पर, सूर्या बोले- मुझे गर्व है
शिफा मिर्ज़ा ने शहीद सीडीएस को याद करते हुए कहा कि आज मैं स्वर्गीय जरनल की बेटियों और मेरी Yबड़ी बहनों कृतिका रावत और तारिणी रावत से कहना चाहती हूं कि हम सब देश के बच्चे आपके साथ हैं आप हमारा परिवार हों हम सब मिलकर उनके रुके हुए कार्यों को आगे लेजाएँगे और स डीएस जी के देश को विकसित और सुरक्षित बनाने के सपने को पूरा करेंगे।