संसदीय समिति : ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना का पैसा प्रचार पर खर्च
नई दिल्ली, 10 दिसम्बर 2021 । सरकार की प्रमुख ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत लड़कियों के विकास के लिए निर्धारित राशि का लगभग 21 प्रतिशत खर्च किया जा चुका है, जबकि 78.91 प्रतिशत उड़ाया जा चुका है।
महिला अधिकारिता पर बनी संसदीय समिति ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना पर अपनी रिपोर्ट में इस पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
ये भी देखें:मुजफ्फरनगर में 17 बच्चियों से रेप केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग
समिति ने कहा कि योजना के मुख्य उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए बहुत कम पैसा खर्च किया गया जबकि अधिकांश पैसा इसके प्रचार पर खर्च किया गया।
ये भी देखें:जय भीम’ IMDB की 2021 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में नंबर एक पर, सूर्या बोले- मुझे गर्व है
बता दें कि संसदीय समिति ने एक रिपोर्ट पेश की है के सरकार की प्रमुख ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत लड़कियों के विकास के लिए निर्धारित राशि का लगभग 21 प्रतिशत खर्च किया जा चुका है, जबकि 78.91 प्रतिशत उड़ाया जा चुका है।जिस पर गहरी चिंता व्यक्त की है।