रोहिणी कोर्ट परिसर में संदिग्ध विस्फोट,कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली 09 दिसम्बर । राजधानी के रोहिणी जिला न्यायालय परिसर में गुरुवार को एक संदिग्ध विस्फोट से सनसनी फैल गई।
सूत्रों ने बताया कि आज कोर्ट परिसर में एक टिफिन में धमाका हुआ समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
विस्फोट के बाद यहां मौजूद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखें:बड़ी कंपनियों का मुनाफा आर्थिक समृद्धि नहीं : सोनिया गाँधी
कहा जा रहा है कि एहतियात के तौर पर कोर्ट की कार्यवाही फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की जांच की जा रही है तभी कुच कहा जा सकता है।
बता दें कि आज रोहिणी जिला न्यायालय परिसर में एक संदिग्ध विस्फोट से सनसनी फैल गई।
सूत्रों से पता चला कि आज कोर्ट परिसर में एक टिफिन में धमाका हुआ जिसकी वजह से कोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।