भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश
8 दिसंबर, 2021
भारतीय वायु सेना ने कहा है कि भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा वायु सेना का MIV-5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर बुधवार को दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ये भी देखें:यूएई में सरकारी दफ्तरों में अब सिर्फ साढ़े चार दिन का होगा काम
बुधवार को भारतीय वायु सेना के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किए गए एक ट्वीट में कहा गया, “भारतीय वायु सेना का एक Mi-17V5 चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर आज तमिलनाडु में कोनोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
अब तक तीन लोगों को बचा लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर में नौ लोग सवार थे। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
ये भी देखें:मुजफ्फरनगर : परीक्षा की तैयारी के नाम पर 17 छात्राओं को रोका गया स्कूल में, नशा देकर किया गया यौन शोषण
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने कहा है कि भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा वायु सेना का MIV-5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।