न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर भारत का सीरीज पर कब्ज़ा
मुंबई :6 दिसंबर, 2021 ।ऑफ स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन और जयंत यादव के चार विकेट से भारत ने दूसरे टेस्ट के सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड को 167 रन से हराकर न्यूजीलैंड को दो मैचों में 372 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली. घरेलू सीरीज में भारत की यह लगातार 14वीं जीत है। यह रनों के मामले में भी भारत की सबसे बड़ी जीत है। कल मेहमान टीम का आधा हिस्सा पवेलियन लौट गया था जबकि आधी टीम आज पहले सत्र में आउट हो गई।
ये भी देखें:उत्तर प्रदेश:सपा सरकार में दलितों पर हुए अत्याचार : योगी
यह मैच एजाज पटेल के लिए याद किया जाएगा, जिन्होंने पहली पारी में 10 विकेट लिए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। दूसरी ओर मानेक अग्रवाल ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।
जयंत यादव ने आज चार विकेट लिए। अश्विन ने पारी का आखिरी विकेट लिया और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 300वां टेस्ट विकेट हासिल किया। मानेक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच और अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
बता दें कि भारत ने दूसरे टेस्ट के सुबह के सत्र में न्यूजीलैंड को 167 रन से हराकर न्यूजीलैंड को दो मैचों में 372 रन से हराकर सीरीज 1-0 से जीत ली।