यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को मिल रहे हैं लाठी-डंडे
नयी दिल्ली 05 दिसम्बर ।कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़े पैमाने पर नौकरियों का वादा किया है। युवाओं ने सरकार से नौकरी की मांग की और मोमबत्तियों के लिए मार्च किया, उन्हें लाठियों से पीटा गया यह घटना निश्चित रूप से याद की जाएगी. उन्होंने ट्वीट किया .
उत्तर प्रदेश सरकार नौकरी चाहने वालों की पिटाई करती है – याद रखें जब भाजपा वोट मांगने आती है”।
ये भी देखें:Omicron in India: ओमिक्रॉन की भारत में दस्तक, एक्सपर्ट बोले- स्कूलों को बंद करने से पहले सोच-समझकर योजना बनाए सरकार
सुश्री गांधी ने कहा, “युवा हाथों में मोमबत्ती लिए हुए थे और ‘रोजगार दो’ कहते हुए आवाज उठा रहे थे, लेकिन अंधेरे की प्रतीक बनी योगी सरकार ने उन्हें लाठी दी।” उन्होंने युवाओं से भाजपा सरकार के डंडों और लाठियों के डर से चुप नहीं रहने बल्कि अपना संघर्ष जारी रखने का आग्रह किया।
उन्होंने युवाओं से कहा कि साथियों, चाहे वे कितनी भी लाठियों का इस्तेमाल करें, रोजगार के अधिकार की लड़ाई को बुझने नहीं देना चाहिए. इस लड़ाई में मैं आपके साथ हूं।
ये भी देखें:हिंदुस्तान में ओमेक्रोन से प्रभावित मामलों की संख्या बढ़कर 21 हुई
बता दें कि TET परीक्षा रद्द होने वजह से छात्र कैंडल मार्च कर रहे थे जिनपर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।